खेलदेश

Happy Birthday Hardik Pandya: 29 के हुए हार्दिक,

टीम के सबसे भरोसेमंद और एक्स फैक्टर हार्दिक पांड्या आज 29 साल के हो गए हैं। उनके लिए 2022 का साल एक ड्रीम सीजन की तरह रहा है। वो कहते हैं न कि हर खिलाड़ी के करियर में एक फेज ऐसा आता है जब वह कुछ भी करे सही होता है। पांड्या के लिए यह साल ऐसा ही है। चोट के बाद वापसी करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

अपने दम पर गुजरात को बनाया चैंपियन

मुंबई में कई सालों तक अपने प्रदर्शन से मैच जीताने वाले हार्दिक ने जब गुजरात जाएंट्स की कप्तानी संभाली तो सवाल कई थे कि क्या पहली बार इस जिम्मेदारी में वो फिट हो पाएंगे? लेकिन वह इस जिम्मेदारी में न केवल फिट हुए बल्कि बतौर कप्तान टीम को चैंपियन बनाया और एक ऐसी लकीर खींच दी जिसने एक ही सीजन में गुजरात को चेन्नई और मुंबई जैसी टीमों के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया।

Happy Birthday Hardik Pandya टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज 29 साल के हो गए हैं। 2022 का साल हार्दिक के लिए किसी ड्रीम सीजन की तरह रहा है। जबसे उन्होंने इंजरी के बाद वापसी की है उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है।

Related Articles

उन्होंने बतौर कप्तान न केवल अपने निर्णय से प्रभावित किया बल्कि आगे आकर बल्लेबाजी की भी जिम्मेदारी ली। उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 487 रन बनाए और 8 विकेट भी झटके।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी की जबरदस्त वापसी

ऐसा देखा जाता है कि खिलाड़ी आइपीएल में तो अच्छा खेलते हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वो इस फॉर्म को जारी नहीं रख पाते लेकिन हार्दिक पांड्या के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ। उन्होंने अपने इस फॉर्म को पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में और फिर एशिया कप में भी जारी रखा।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button