सेहत

अपनी विंटर डाइट को हेल्दी रख कर पिंपल से ऐसे पाए छुटकारा

पिंपल की प्रॉबलम्स से आज विश्व के करोड़ों लोग परेशान है। मुंहासों का कोई पक्का इलाज नहीं हे लेकिन स्किन की देखभाल, अपने खान-पान और डेली रूटीन में बदलाव करके इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। पिंपल निकलने के कई कारण होते हैं। जिसमें आपकी त्वचा का ज्यादा सेंसिटिव होना, जाड़ों में स्किन का सही से ध्यान ना देना, अधिक मॉइश्चराइजर या कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करना, जंक फूड खाना, स्मोकिंग करना, अपने चेहरे को सही से साफ ना करना, प्रदूषण, ये सब पिंपल होने के सबसे बड़े कारणों में से हैं। इस सब से निजात के लिए आप अपनी विंटर डाइट को हेल्दी रख कर पिंपल से छुटकारा पा सकते हैं। हेल्दी डाइट में मौजूद पोषक तत्वों की वजह से आपकी स्किन सेहतमंद होती है। हम यहां पर आपको कुछ ऐसे विंटर फूड्स के बारें में बता रहे हैं जिसे आप अपनी विंटर डाइट में शामिल करके विंटर में पिंपल की समस्या सा छुटकारा पा सकते हैं।

जीआई को चेक करने से ये पता चलता है कि आपका खाना कितनी तेजी से और कितनी मात्रा में ब्लड शुगर के लेवल को बढ़ाता है।

दलिया, फल और सब्जियों में ये उच्च स्तर में पाया जाता है। इसके साथ ही पास्ता, चावल में भी इसकी मात्रा होती है। वहीं राइस केक और पॉपकॉर्न में भी ये पाया जाता है। वाइट ब्रेड में भी ये मिलता है।

ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर खाना खाएं
आप अपनी डाइट में मछली, अंडे, सोयाबीन और उससे बने प्रोडक्ट का यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही सब्जियों में पालक व गोभी, बीन्स भी खा सकते हैं। नट्स का सेवन भऱपूर करें। फ्लैक्स सीड को डाइट में शामिल करें।

ओट्स को डाइट में शामिल करें
ओट्स या दलिया में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स है। अपने खानें में दलिया को ऐड करें। जो आपकी पिंपल्स की समस्या से निजात दिलानें में कारगर है।

संतरे का सेवन करें
संतरा विटामिन सी का बेस्ट सोर्स है। इसमें भी लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) है, आप इसे किसी भी मौस में खा सकते हैं, आपकी पिंपल की समस्या को दूर करने के साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

नट्स
नट्स में ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है जो आपके चेहरे की पिंपल की समस्या को दूर करने में हेल्प करता है।

कीवी का सेवन
कीवी में विटामिन सी से भरपूर मात्रा में होता है। डेली कीवी फल के इनटेक से स्किन के पिंपल जाते हैं साथ ही हेल्दी और चमकदार त्वचा के लाथ आपकी हेल्थ में भी सुधार होता है।

हाई जीआई फूड्स से दूरी बनाएं
ओमेगा-3 फैटी एसिड समेत आप फाइबर से भरपूर फलों का सेवन करें। साथ ही हाई जीआई और जीएल वाले डेयरी प्रोडक्ट से थोड़ी दूरी बनाकर रखें।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button