देश

NEET: आंसर-की चेक करने के लिए हो जाएं तैयार, NTA ने कॉन्फर्म किया नीट आंसर-की टाइमिंग

नीट 2022 की परीक्षा (NEET 2022 exam) दे चुके छात्रों छात्रों को नीट आंसर-की का इंतजार है। नीट आंसर-की कल जारी होने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से ये जारी नहीं किया गया. सोशल मीडिया पर छात्र लगातार नीट आंसर-की (NEET answer key) और नीट रिजल्ट (NEET result) की तारीखों को जारी करने की मांग कर रहे हैं। खबरों की मानें तो नीट आंसर-की आज, 31 अगस्त 2022 को जारी हो सकता है. नीट आंसर-की आज, दोपहर 12 बजे तक जारी होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET 2022) का आंसर-की जारी होने की तारीख और समय की पुष्टि की है. एनटीए नीट आंसर-की को 31 अगस्त 2022 को दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. आंसर-की के साथ ही नीट ओएमआर आंसर शीट (NEET OMR answer sheet) और रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट (NEET recorded response sheet) भी वेबसाइट पर जारी होगी।

एनटीए ने नीट आंसर-की (NEET 2022) की तारीख और समय की जानकारी देते हुए कहा, ”18 लाख अभ्यर्थियों का डाटा अपलोड करने में अभी और समय लगेगा. इसलिए, ओएमआर आंसर शीट (OMR Answer Sheet), रिकॉर्डेड रिस्पांस और प्रोविजनल आंसर-की आज दोपहर 12.15 बजे तक उपलब्ध होगा।

एनटीए के नवीनतम अपडेट के अनुसार, नीट (NEET 2022) का रिजल्ट 7 सितंबर, 2022 को जारी किया जाएगा। वहीं एजेंसी ने उन उम्मीदवारों के लिए नीट री-एग्जाम 2022 (NEET Re-Exam 2022) की भी घोषणा की है। केरल के कोल्लम जिले, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए नीट 2022 परीक्षा (NEET 2022 exam) का आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया जाएगा। वहीं आंसर-की को चैलेंज करने का शुल्क भी एजेंसी द्वारा जारी किया गया है। उम्मीदवारों को प्रत्येक आंसर-की को चैलेंज देने के लिए 200 रुपये और रिकॉर्डेड रिस्पांस के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। प्रोसेसिंग फीस नॉन-रिफंडेबल है। एनटीए उम्मीदवारों के पंजीकृत ई-मेल पते पर ओएमआर आंसर शीट (OMR answer sheet)  की स्कैन की गई इमेज भी भेजेगा।

Related Articles
khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button