मध्यप्रदेश

पूर्व मंत्री शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में किया ईसीएचएस सर्विस काउंटर का उद्घाटन

सेना ने पूर्व सैनिकों के उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को किया मान्य – देश का प्रथम अस्पताल बना सुपर स्पेशलिटी

   रीवा

सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में अब पूर्व सैनिकों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम ईसीएचएस के सर्विस काउंटर का सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में शुभारंभ किया गया है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारजनों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा देने वाला देश का प्रथम शासकीय सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल बना। पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने सर्विस काउंटर का विधिवत उद्घाटन किया।इस अवसर पर पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल से हजारों विन्ध्यवासियों को उच्च स्तरीय उपचार सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। गंभीर रोगों के उपचार के लिए अब उन्हें बंबई, नागपुर, भोपाल, बनारस नहीं भागना पड़ता है।

Related Articles

आयुष्मान योजना से सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल ने प्रदेश में सर्वाधिक रोगियों का उपचार किया है। अब इस हास्पिटल में पूर्व सैनिकों को भी नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा पूर्व सैनिकों की सेवा के लिए मान्यता प्राप्त करने वाला देश का पहला सरकारी सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल है। रीवा के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र के अन्य जिलों से भी सेना में बड़ी संख्या में जांबाज अधिकारी और वीर जवान अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रीवा में हजारों पूर्व सैनिक हैं। अब इन्हें सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में उपचार की नि:शुल्क सुविधा मिलेगी।
    शुक्ल ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में रोगियों की संख्या दिनोंदिन बढ़ रही है। शीघ्र ही यहाँ के बेडों की संख्या 240 से बढ़ाकर 400 की जाएगी। इस हास्पिटल में ऐसे-ऐसे जटिल ऑपरेशन हो रहे हैं जो केवल बड़े महानगरों में ही होते थे। यहाँ गरीब परिवार के लोग ही आयुष्मान कार्ड लेकर आते हैं और एन्जियोप्लास्टी तथा ओपेन हार्ट सर्जरी जैसे बड़े ऑपरेशन नि:शुल्क कराकर स्वस्थ होकर घर जाते हैं।

यह अस्पताल हमारे लिए बहुत बड़ा गौरव है। इसमें अब पूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारजनों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलने से यह गौरव और बढ़ गया है। रीवा तेजी से विकास कर रहा है। यह शिक्षा और मेडिकल के हब के रूप में विकसित होगा। पूर्व मंत्री ने नगर निगम की स्कीम 6 के डिनोटिफिकेशन के लिए नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय तथा राजस्व अधिकारियों को बधाई दी।

    समारोह में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि रीवा जिला देश की सुरक्षा में योगदान देने वाले अग्रणी जिलों में शामिल है। आईएएस अधिकारियों को प्रशिक्षण के बाद सबसे पहले सैन्य संगठन से परिचय कराया जाता है। मैंने कश्मीर में राजौरी में जाकर प्रशिक्षण लिया। वहाँ सैनिकों का कठिन जीवन और अदम्य साहस देखकर उनके प्रति गर्व और सम्मान का भाव मन में आया। आप सबसे जुड़े मामलों को हम पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से निराकृत करने का प्रयास करेंगे।

क्षेत्र के पूर्व सैनिकों को सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में नि:शुल्क उपचार की सुविधा उनकी सेवा का अवसर ही है। समारोह का समापन कैप्टन एवं पार्षद एसआर नापित द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। समारोह में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कर्नल जीपी सिंह, कर्नल सेवानंद शर्मा, कर्नल राज सिंह, मेडिकल कालेज के डीन मनोज इंदुरकर, अधीक्षक एसजीएमएच राहुल मिश्रा तथा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक अक्षय श्रीवास्तव एवं बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button