महाराष्ट्र

FDA ने जॉनसन बेबी पाउडर के निर्माण का लाइसेंस किया रद्द

महाराष्‍ट्र फूड और ड्रग्स एडमिनिस्‍ट्रेशन (FDA) ने जॉनसन बेबी पाउडर के निर्माण का लाइसेंस रद्द कर दिया है। FDA ने इसके लाइसेंस को इस कारण रद्द कर दिया है, क्‍योंकि इसके सैंपलों के जांच में पाउडर की गुणवत्ता खराब निकली है। इसके साथ ही ड्रग्‍स एंड कॉस्‍टमेटिक एक्‍ट 1940 के तहत फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वहीं कंपनी को पाउडर के स्‍टॉक को बाजार से वापस मंगाने के लिए भी निर्देश जारी किया गया है।

एफडीए की ओर से जारी किए गए स्‍टेटमेंट के मुताबिक, नमूनों में पीएच वैल्यू अनिवार्य स्तर से अधिक पाया गया और इसलिए इसे मानक गुणवत्ता के रूप में नहीं बनाया गया है। सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि टेस्‍ट में जानकारी के अनुसार त्वचा पाउडर बच्‍चों के लिए उपयुक्‍त नहीं है। इस कारण से इसको बनाने का लाइसेंस रद्द किया जा रहा है।

वहीं कंपनी ने एफडीए की टेस्‍ट रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया और इसे अदालत में चुनौती दी थी, जिसमें याचिका दायर की गई कि नमूने रेफरल लेबोरेटरी यानी सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया,को भेजे जाएं। वहीं पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, निदेशक सीडीएल, कोलकाता ने भी एफडीए की रिपोर्ट की पुष्टि की और अंतिम निर्णायक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि पीएच के परीक्षण के संबंध में नमूना आईएस 5339: 2004 के अनुरूप नहीं है।

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने यह कहते हुए जवाब दिया कि, “जॉनसन एंड जॉनसन दुनिया भर के चिकित्सा एक्‍सपर्ट की ओर से दशकों के स्वतंत्र वैज्ञानिक विश्लेषण के पीछे मजबूती से खड़ा है, जो पुष्टि करता है कि टैल्‍क आधारित जॉनसन का बेबी पाउडर सुरक्षित है, इसमें एस्बेस्टस नहीं है और नहीं है कैंसर होता है।”

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button