छत्तीसगढ़

प्लंबिंग बाथ एसेट्स व सेनेटरी वेयर कंपनी प्रयाग का एक्सक्लूजिव शो रूम हुआ प्रारंभ

रायपुर

अग्रणी प्लंबिंग बाथ एसेट्स व सेनेटरी वेयर कंपनी प्रयाग ने छत्तीसगढ़ में हनुमान परिवार (मे. हनुमान इंटरप्राइजेस) के साथ मिलकर एक्सक्लूजिव प्रयाग गैलरी की शुरूआत की है। हनुमान मार्केट राठौर चौक में प्रयाग गैलरी का शुभारंभ कंपनी के सीईओ श्री नितिन अग्रवाल ने किया। श्री प्रदीप मित्तल, प्रेसीडेंट प्रयाग एवं एबीएएस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर श्री नितिन अग्रवाल व प्रदीप मित्तल ने मीडिया से चर्चा की, उन्होने बताया कि सेनेटरी वेयर, पाइप्स एंड फिटिंग्स, किचन सिंक्स, सी.पी.फोरोट्स, पीटीएमटी सेमेट, हार्डवेयर, गेसर्स, वाटर टैंक जैसे उत्पाद इस गैलरी में उपलब्ध रहेंगे। यूपीवीसी पाइप्स व फिटिंग्स को बाजार में उत्कृष्ट रेंज माना जाता है। इसी प्रकार सीपीव्हीसी पाइप्स हाट एंड कोल्ड वाटर के लिए बाजार में सबसे उत्कृष्ट श्रेणी में स्थापित नाम है। पारंपरिक थ्रेडेड पाइप्स की तुलना में ये पाइप्स लगभग दुगुना दबाव झेलने की क्षमता रखते हैं। ये पाइप्स लीक प्रुफ ज्वाइंट्स की सुविधा प्रदान करते हैं। इस वजह से न्यूनत्तम मेंटेनेंस व कम लागत आती है। यूपीवीसी पाइप्स फिटिंग्स के विभिन्न व्यावसायिक व घरेलू उपयोग है। जैसे कि बिजली और टेलीफोन के केबल, सीवर पाइप्स साथ ही इसका अत्यधिक इस्तेमाल पीने की पानी की आपूर्ति में किया जाता है। ये टफ, जंगरोधी, खरोचरोधी और मेंटेनेंस फ्री होता है। कंपनी के द्वारा प्रयाग ब्रांड से ओवरवाटर टेंक का भी निर्माण किया जाता है। जो संपूर्ण भारतवर्ष में लोकप्रिय है।

प्रयाग ब्रांड को आईएसओ 14001-2004 ई.एंड.आईएसओ 9000-2000 प्रमाणन प्राप्त है। कंपनी के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है। इसीलिए भारतीय बाजार में यह अग्रणी ब्रांड बना हुआ है। सेनेटरी वेयर और प्लंबिंग साल्यूशंस के प्रतिस्पर्धी सेग्मेंट में आज यह मार्केट में एक विश्वसनीय ब्रांड है। ये मध्यपूर्व देशों के साथ श्रीलंका को भी निर्यात किये जाते हैं।

जैसे प्रयाग का ब्रांड इमेज है वैसा ही छत्तीसगढ़ में हनुमान परिवार का अपना व्यावसायिक गुडविल है। इसलिए इस एक्सक्लूजिव गैलरी से छत्तीसगढ़ के ग्राहकों को इस रेंज में एक विश्वसनीय व क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध होगा। इस अवसर पर मे. हनुमान इंटरप्राइजेस के श्री अशोक अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, श्लोक अग्रवाल, आॅल इंडिया वाइस प्रेसीडेंट अनिल मल्होत्रा, मार्केटिंग हेड नई दिल्ली अकील रिजवी सहित शहर के विशिष्टजन उपस्थित थे।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button