देश

भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का हथियार बना ईडी, 9 सालों में 95000 करोड़ की अवैध संपत्ति की गई कुर्क

नई दिल्ली
 पिछले कुछ वर्षों के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भ्रष्टाचार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। आलम ये है कि कई बड़े नेताओं तक पर इसकी गाज गिरी है और उनपर छापेमारी कर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

दर्ज मामलों में 505 प्रतिशत की वृद्धि
ईडी की सक्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले चार वर्षों में एजेंसी द्वारा दर्ज किए गए मामलों की संख्या में 500 प्रतिशत से अधिक की जबरदस्त वृद्धि हुई है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, 2018-19 और 2019 के बीच 2021-22, ईडी द्वारा दर्ज मामलों में 505 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष 2018-19 में ईडी द्वारा 195 मामले दर्ज किए गए जो कि 2021-22 में बढ़कर 1,180 हो गए।

9 सालों में 95000 करोड़ से अधिक की कुर्की
यहां तक कि ईडी द्वारा धरपकड़ और खोजी कार्रवाई में भी तेजी आई है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, ईडी द्वारा 2004-14 के बीच केवल 112 खोजें की गईं, जिसके परिणामस्वरूप 5,346 करोड़ रुपये की अवैध आय की कुर्क की गई। वहीं, 2014-22 में खोजों की संख्या 2,555 प्रतिशत बढ़कर 2,974 हो गई, जिसके परिणामस्वरूप 95,432.08 करोड़ रुपये की अवैध आय की कुर्की हुई।

Related Articles

ईडी की कार्रवाई से विपक्षी दल नाखुश
ईडी द्वारा दर्ज किए गए मामलों में भारी वृद्धि के साथ कई विपक्षी दलों के नेताओं पर भी केस दर्ज हुए हैं। इसी के चलते भाजपा शासित केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी दल बदले की कार्रवाई का आरोप लगा रहा है। विपक्षी दलों ने बार-बार केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। हालांकि, सरकार ने इसे केवल मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ कार्रवाई बताया है।
 
इन विपक्षी नेताओं पर हुई कार्रवाई
ईडी द्वारा बीआरएस की के. कविता सहित कई विपक्षी नेताओं से पूछताछ की जा रही है। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल ईडी के एक मामले में जेल में बंद हैं। टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन लोगों में शामिल हैं जिनसे एजेंसी ने पूछताछ की है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button