छत्तीसगढ़

डॉ. रमन विधायक होने का उत्तर दायित्व नहीं निभा सके, क्षेत्र की जनता उन्हें ढूंढती है : मुदलियार

राजनांदगांव

  पेश बघेल की सरकार ने 15 सालों के कुशासन से प्रदेश को उबारा है। युवा आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार ने आरोप लगाया कि डॉ. रमन सिंह विधायक होने का उत्तर दायित्व नहीं निभा सके। आज भी वे यहां निष्क्रिय हैं, क्षेत्र की जनता उन्हें ढूंढती है। वे गाहे-बगाहे यहां नजर आते हैं और उस दौरान भी लोगों का उनसे मिल पाना मुश्किल होता है। क्षेत्र की जनता अपनी समस्याएं लेकर कहां जाए? जब उनका नेतृत्वकर्ता ही वहां मौजूद न हो ।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पाटन का विधायक होने नाते वहां विकास को नया आयाम दिया। इसकी तुलना में डॉ. रमन सिंह 15 वर्षों में राजनांदगांव को कुछ नहीं दे पाए। वे जिन कार्यों को अपनी उपलब्धियां बताते हैं वे आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे और अफसरशाही के भरोसे चलने वाली सरकार के कुशासन का नमूना है। मुदलियार ने आरोप लगाया कि डॉ. रमन सिंह ने बगैर लोगों की आवश्यकता समझे, उनकी समस्याओं के समुचित निदान को नजर अंदाज करते मनमाने तरीके से बगैर किसी योजना के कार्य किया। जिसका खामियाजा शहर और राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग भुगत रहे हैं। इनकी ही सरकार में दिग्विजय स्टेडियम की दुर्दशा कर दी गई। शहर में फ्लाई ओवर का निर्माण कर इसे दो हिस्सों में बांट दिया गया। मातृ-शिशु अस्पताल जैसी ईमारतों के निर्माण में भारी कोताही बरती गई। नतीजा यह है कि यहां ड्रेनेज सिस्टम खराब होने के कारण बारह महीनों परेशान होना पड़ता है।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button