Uncategorized

अंधविश्वास के चलते डॉक्टर ने 2 महिलाओं की बलि चढ़वाई…

कोच्चि। केरल में अंधविश्वास के चलते दो महिलाओं की बलि चढ़ाने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। बताया जाता है कि पेरुम्बवूर के एक मानव तस्कर ने तिरुवल्ला में एक कपल के लिए कलाडी और कदवंतरा से इन महिलाओं की तस्करी की थी। इस मामले में अभी तीन लोग पुलिस हिरासत में हैं। महिलाओं की तस्करी करने वाले एजेंट और दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

धन और समृद्धि के लिए चढ़ाई बलि
पुलिस ने तिरुवल्ला के मूल निवासी डॉक्टर भागवत, उनकी पत्नी लीला और पेरुंबवूर के मूल निवासी मानव तस्कर शिहाब को मानव बलि के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह बताया गया है कि महिलाओं को तिरुवल्ला लाया गया और पेरुंबवूर में एक एजेंट की मदद से बलि दी गई। इस बलि के पीछे आरोपियों को अंधविश्वास था कि इससे धन और समृद्धि उपलब्ध होगी। कदवंतरा से लापता इनमें से एक महिला की जांच करते हुए पुलिस जब तिरुवल्ला पहुंची, तो पता चला कि कलाडी की एक अन्य महिला की भी बलि चढ़ाई गई है। बलि चढ़ाने के बाद दोनों महिलाओं के शवों को दफना दिया गया था। पुलिस को अभी एक शव ही मिला है। केरल में आर्थिक लाभ और समृद्धि के लिए मानव बलि की घटना पहले कभी नहीं हुई है। हालांकि अन्य राज्यों में ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। सभ्य समाज होने का गर्व से दावा करने वाले केरल में मानव बलि की रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है।

डॉक्टर कपल ने चढ़वाई महिलाओं की बलि
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कई राज़ सामने आए हैं। इन हत्याओं की योजना तिरुवल्ला के डॉक्टर और उनकी पत्नी के लिए की गई थी। एक महिला को सबसे पहले कलाड़ी से लिया गया। पेरुम्बवूर में एजेंट ने डॉक्टर और उनकी पत्नी को विश्वास दिलाया कि मानव बलि से समृद्धि और धन आएगा। एजेंट ने अगवा की महिलाओं का विश्वास जीता और फिर उन्हें तिरुवल्ला ले गया। कलाडी की मूल निवासी महिला को एक अन्य कारण से पथानामथिट्टा ले जाया गया। कहते हैं कि यहां पूजा की जाती थी और बलि दी जाती थी।

फर्जी फेसबुक के जरिये एजेंट ने किया था डॉक्टर से संपर्क
बताया गया है कि इसका मुख्य योजनाकार वह एजेंट है, जो पेरुंबवूर का रहने वाला है। उसने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और सबसे पहले तिरुवल्ला के डॉक्टर से मिला। उसने फेसबुक के माध्यम से डॉक्टर को आश्वस्त किया कि यदि वह बलि चढ़ाने से जीवन में बहुत लाभ मिलेगा। इसके बाद एक महिला को कलाडी से तिरुवल्ला ले जाया गया। इसके बाद महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। वहीं, 27 सितंबर को पोन्नुरुन्नी की रहने वाली दूसरी महिला को कदवंतरा से तिरुवल्ला ले जाया गया। इस महिला के मोबाइल टावर लोकेशन के बाद पुलिस जांच करते हुए तिरुवल्ला पहुंची थी।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button