उत्तर प्रदेश

डरा रहा है कोरोना का BF.7 वैरिएंट: आगरा के बाद उन्नाव में भी एक शख्स कोविड संक्रमित

 उन्नाव
 चीन समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट BF.7 के मामले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में भारत में BF.7 वैरिएंट के केस सामने आ रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश उन्नाव जिले का एक शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक हाल ही में दुबई यात्रा से पहले जांच कराने के बाद कोविड पॉजिटिव पाया गया है। इससे पहले आगरा में एक 40 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। कुछ ही घंटों बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ये दूसरा मामला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शख्स दो दिन पहले चीन से आगरा लौटा था और उसे उसके घर में आइसोलेशन में रखा गया है।

वहीं दूसरा पॉजिटिव युवक उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र के कोरौरा गांव का रहने वाला है। उन्हें स्थानीय प्रशासन द्वारा उचित कोविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट किया गया है। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उप जिलाधिकारी अंकित शुक्ला के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम युवक के घर पहुंची और उसके परिजनों समेत 20 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।  
न्यूज  ने बताया कि युवक के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। इस बीच, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने रविवार (25 दिसंबर) को कहा कि चीन से लौटे आगरा के व्यक्ति के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण श्रीवास्तव ने कहा, 'उस व्यक्ति को उसके घर में ही आइसोलेशन में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीमों को निर्देश दिया गया है कि वह उसके परिवार के सदस्यों और उसके संपर्क में आए लोगों का कोविड टेस्ट कराएं।'  रिपोर्ट के मुताबिक 23 दिसंबर को को चीन से दिल्ली के रास्ते आगरा आया था, जिसके बाद उसने एक प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण का जांच करवाया, जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया। आगरा में 25 नवंबर के बाद ये पहला संक्रमण का केस है।

Related Articles

चीन, जापान और दक्षिण कोरिया सहित विदेशों में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 के मामलों में तेजी के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के सभी राज्यों को दिशा निर्देश दिए हैं।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button