देश

गेमिंग ऐप से धर्मांतरण : शाहनवाज खान बद्दो ने पूछताछ में कबूला ना’पाक’ कनेक्शन, इंस्टाग्राम की चैट ने खोले कई राज

नई दिल्ली

गेमिंग ऐप के जरिये नाबालिगों का धर्मांतरण कराने के आरोपी शाहनवाज खान उर्फ बद्दो ने आखिरकार पाकिस्तानी कनेक्शन और धर्मांतरण कराने की बात कबूल कर ली है। गाजियाबाद पुलिस की कस्टडी रिमांड में पूछताछ के दूसरे दिन उसने उगल दिया कि वह इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तानियों से बातचीत करता था और नाबालिगों को धर्मांतरण के लिए उकसाता था।

पुलिस ने बद्दो को शुक्रवार सुबह तीन दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था। पहले दिन पूछताछ में वह पाकिस्तानी कनेक्शन और धर्मांतरण कराने के आरोपों को नकारता रहा, लेकिन शनिवार को दूसरे दिन पुलिस ने चैटिंग दिखाई तो उसने पाकिस्तानी कनेक्शन और धर्मांतरण कराने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बद्दो से घंटों तक पूछताछ की। पुलिस ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी से रिकवर की गई हजारों चैटिंग में से करीब डेढ़ सौ चैट्स के प्रिंट निकालकर उसके सामने रखे तो वह चौंक गया और कनेक्शन कबूल लिया।

Related Articles

बद्दो के खिलाफ सुबूत

1. बद्दो से बरामद मोबाइल में 11 ईमेल आईडी मिलीं, जिनमें छह पाकिस्तान, एक कतर और एक फ्रांस में जनरेट हुई।

2. मोबाइल से गुलाम कश्मीर के दसवीं के छात्र की मार्कशीट और लाहौर के ट्रैफिक सिपाही का आईकार्ड भी मिला।

3. वर्ष 2013 में पाकिस्तान से जनरेट हुई ईमेल आईडी पर 18 संदेशों का आदान-प्रदान मिला।

4. पाकिस्तानी साथियों के एक ग्रुप बनाकर उसमें धर्मांतरण की बातें मिलीं।

5. नाबालिगों को धर्मांतरण के लिए उकसाने की चैटिंग मिली।

6. चैटिंग में पाकिस्तानी समर्थक होने का पता चला।

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button