Uncategorized

टैक्स देने वाले व्यवसायियों को, CM शिवराज ने ‘भामाशाह अवॉर्ड’ से सम्मानित किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित ‘भामाशाह सम्मान समारोह’ का दीप प्रज्ज्वलन एवं मां लक्ष्मीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। भोपाल के रवींद्र भवन में आयोजित ‘भामाशाह सम्मान समारोह‘ में सभी माननीय अतिथि एवं गणमान्य नागरिक ‘मध्यप्रदेश गान’ के दौरान सम्मान में खड़े हुए। समारोह में कर दाताओं हेतु तैयार ‘वेलकम किट’ का विमोचन किया गया. सीएम ने विगत दो वित्त वर्षों में जीएसटी विधान के अंतर्गत सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले व्यवसायियों को 5 अलग-अलग श्रेणियों में ‘भामाशाह पुरस्कार’ से सम्मानित किया।

इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश के सभी करदाता सरकारी खजाना भरने में अपना योगदान देते हैं। व्यापार और उद्योग में अपने परिश्रम की पराकाष्ठा कर धन कमाते हैं. सरकार की सारी गतिविधियां आपके परिश्रम और ईमानदारी से जमा किए गए टैक्स से संचालित होती हैं। करदाताओं द्वारा ईमानदारी पूर्वक जमा टैक्स से प्रदेश सरकार नागरिकों के लिए बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं और शहर-शहर व गांव-गांव में जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियांवयन करती हैं

करदाताओं को शीश झुका कर मेरा प्रणाम: सीएम शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा कि सभी करदाताओं को शीश झुका कर मेरा प्रणाम। भामाशाह जी ने अपने जीवन भर की कमाई मातृभूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रतापजी को समर्पित कर दी थी. भामाशाह जी केवल एक महापुरुष ही नहीं हैं, वे हमारे जीवन मूल्य, हमारी परंपराएं और उच्च आदर्श हैं। जिंदगी सचमुच में अद्भुत है.विकास की कल्पना करते-करते मनुष्य कहां से कहां पहुंच गया है। व्यापार और उद्योग से हट कर भी थोड़ा सोचें कि जिंदगी क्या है और मनुष्य आखिर जीवन में चाहता क्या है.पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नव-विकास में तेजी से अग्रसर है।

मध्यप्रदेश में भी विकास तेजी से हो रहा है.देश की GSDP में कभी हमारा योगदान 3.6% होता था, अब 4.6% हो गया है. हमारी विकास दर देशभर में सबसे अधिक 19.76% है. सीएम शिवराज ने कहा कि ईमानदारी ने व्यवसाय करें.हम आपके साथ हैं।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button