देश

इंडियन ऑयल, कोल इंडिया समेत 10 विभागों में बंपर भर्ती: 30 हजार पदों पर होगी भर्ती

केंद्र और राज्य सरकार के 10 विभागों में 30 हजार पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडीडेट्स अगले 2 महीने में अप्लाई कर सकते है।

इनमें बैंक ऑफ बड़ौदा में 72, SSC में 20 हजार, राजस्थान लोक सेवा आयोग में 118, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में 1535, कोल इंडिया में 108, BPCL में 95, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 1673 और क्लर्क के 5486, कर्मचारी चयन आयोग में 3000, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया में 333 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तयारी कर रहे युवाओं के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट और बिजनेस मैनेजर के 72 पदों पर भर्ती निकली है।

Related Articles

जिसके लिए कैंडिडेट्स बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 11 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास सीए, एमबीए, बीई, बीटेक, इंजीनियरिंग, बीएससी, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, मास्टर डिग्री एंड डिप्लोमा होना चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती में उम्मीदवारों की आयु 24 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित वर्ग (GEN/OBC) : 600 रूपये

आरक्षित वर्ग (SC/ST/PWd) : 100 रूपये

केंद्र में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) के लिए भर्ती निकली है। जिसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में करीब 20,000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स 8 अक्टूबर तक SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग की ओर से हर साल आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षा के जरिए विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और एजेंसियों में ग्रुप बी और सी के पदों पर हजारों भर्ती की जाती है।

ऐसे में इस बार एसएससी ने इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रुप बी और ग्रुप सी के लगभग 20,000 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इस साल आयोग केवल टियर 1 और टियर 2 के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। टियर 3 और टियर 4 को अब टियर 2 में ही मिला दिया गया है। ऐसे में टियर 2 में तीन पेपर लिए जाएंगे, जिनमें सभी पद के लिए पेपर जरूरी होंगे।

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) के टियर 2 के पेपर 1 में तीन नए मॉड्यूल शामिल हैं। अभ्यर्थी एसएससी सीजीएल टियर 2 के नए परीक्षा पैटर्न की जांच कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button