जगदलपुर

खुली भांग की दुकान को BJYM ने करवाया बंद, जलाया सरकार का पुतला, बोले- यह गलत है

जगदलपुर। गांधी जयंती के मौके पर जगदलपुर में सरकारी भांग दुकान खुलने पर जबरदस्त बवाल हुआ है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने भांग दुकान पहुंच कर जमकर विरोध किया। फिर जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों से कहकर दुकान को बंद करवाया। जिसके बाद विरोध में छ्त्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार का पुतला भी दहन किया है। भाजयुमो का कहना था कि, गांधी जयंती पर सारी देसी-विदेशी मदिरा दुकान समेत मीट मार्केट बंद करवा दिया गया। लेकिन, सरकारी भांग दुकान को बंद नहीं करवाया गया, जो गलत है।

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि, 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन पूरे राज्यों में शुष्क दिवस के रूप में शराब, मांस, मछली समेत अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ जगदलपुर के चांदनी चौक में शासकीय भांग दुकान में खुले आम भांग बेचा जा रहा था। जब इस मामले की जानकारी मिली तो कार्यकर्ता दुकान पहुंचकर दुकान को बंद करवाया। फिर, दुकान के बाहर बैठकर ‘रघुपति राघव राजा राम सरकार को सद्बुद्धि दे भगवान’ जैसे गीत गाते रहे।

अविनाश ने कहा कि, यह सरकार और जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों की गौर जिम्मेदाराना हरकत है। यही वजह थी कि चांदनी चौक में सरकार का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने सवाल किया है कि, अगर कांग्रेस सरकार में भांग नशीले पदार्थ के रूप में नहीं आता है तो उसे आबकारी एक्ट के प्रावधान में क्यों लाया गया है? इस दुकान का पंजीयन आबकारी विभाग से क्यों किया गया है? इससे यह साफ तौर पर सिद्ध होता है यह भांग पूर्णरूप से नशीला पदार्थ के मानक में ही आता है।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button