छत्तीसगढ़रायगढ़

BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- कांग्रेस सरकार में न रोजगार, न कर्जमाफ, न पेंशन, न शराबबंदी; सभी वादे अधूरे

रायगढ़। सोमवार रात भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि पार्टी की शंखनाद परिवर्तन पदयात्रा को जनता का भारी जनसमर्थन मिला है। राज्य सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, सड़कों की दुर्दशा और प्रधानमंत्री आवास छीने जाने के विरोध में घरघोड़ा से रायगढ़ तक भारतीय जनता पार्टी ने शंखनाद परिवर्तन पदयात्रा निकाली थी।

पदयात्रा के आखिरी दिन सोमवार रात 8 बजे बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि आंदोलन में शामिल भीड़ दिखाती है कि वो भी परिवर्तन के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए नगाड़ा बजाने, कलेक्ट्रेट घेराव और गिरफ्तारी देने के बाद जनहित के मुद्दों को लेकर बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेंगे। अरुण साव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आम लोगों की आवाज बनेगी।

प्रेसवार्ता में अरुण साव ने कहा कि राजधानी रायपुर में हुए दो बड़े आंदोलन से भाजपा और मजबूत हुई है। युवाओं के मुद्दों को लेकर हल्लाबोल आंदोलन किया गया था, जिसमें सीएम कार्यालय का घेराव शामिल था। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आगमन से भी कार्यकर्ता रिचार्ज हो गए हैं। अब घरघोड़ा से 42 किलोमीटर की तीन दिवसीय पदयात्रा कर हमने परिवर्तन के लिए शंखनाद कर दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 4 साल में सड़कों की रखरखाव का कोई काम नहीं हुआ है। इससे सड़कें जर्जर हो गई हैं और लगातार हादसे हो रहे हैं।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button