नई दिल्ली
भारतीय नौसेना ने मंगलवार को बड़ी उपलब्धि हासिल की। स्वदेशी रूप से विकसित हैवी वेट टॉरपीडो ने पानी के भीतर लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया।
भारतीय नौसेना का कहना है, "यह भारतीय नौसेना और डीआरडीओ की अंडरवाटर डोमेन में लक्ष्य पर आयुध की सटीक डिलीवरी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।"
नौसेना की यह उपलब्धित कई मायनों में खास है। इससे समुद्र के अंदर से देशविरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
भारतीय नौसेना ने मंगलवार को बताया कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में कदम बढ़ाते हुए उसके स्वदेशी रूप से विकसित हैवी वेट टॉरपीडो ने पानी के भीतर लक्ष्य को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. इस टॉरपीडो को बनाने में डीआरडीओ ने अहम भूमिका निभाई है.