गुजरात

मतदान से पहले भाजपा प्रत्याशी पीयूष पटेल पर हमला…

गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly election) चुनाव में वोटिंग से ठीक पहले नवसारी जिले (Vansda constituency) की वांसदा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पीयूष पटेल (Piyush Patel) पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया है। जानकारी में सामने आ रहा है कि हमले में भाजपा प्रत्याशी पीयूष पटेल घायल हो गए हैं। चुनाव प्रचार के दौरान पीयूष पटेल वांसदा सीट (Vansda) के झारी गांव (Jhari village) में थे। भाजपा (BJP) ने कांग्रेस उम्मीदवार अनंत पटेल के समर्थकों पर हमले का आरोप लगाया है।

वंसदा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पीयूष पटेल के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी की। वंसदा गुजरात के नवसारी जिले का हिस्सा है और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। गुजरात में एक और पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होने जा रहा है। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button