राजस्थान

धोखाधड़ी मामले में ASP और उनकी पत्नी फंसे, पुलिस ने किया मामला दर्ज

जोधपुर। पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नरेंद्र चौधरी और उनकी पत्नी के खिलाफ रातानाडा पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। जोधपुर पुलिस उपायुक्त डॉक्टर अमृता दुहन ने बताया कि रातानाडा इलाके में नरेंद्र चौधरी की तरफ से अर्जुन क्लासेज कोचिंग चलाई जाती है। कोचिंग के 30 से 40 विद्यार्थियों ने शिकायत में कहा है कि पुलिस की नौकरी में गारंटी से सिलेक्शन के नाम पर हमसे लाखों रुपए फीस ली गई। सिलेक्शन हुआ नहीं और अब कोचिंग संचालक रुपए वापस करने से आनाकानी कर रहे हैं। उनका दिया हुआ चेक भी बाउंस हो गया है।

दरअसल, साल 2012- 13 में जोधपुर में अर्जुन क्लासेज खोली गई थी। इसमें राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती में गारंटी से पास करवाकर नौकरी दिलाने का दावा अभ्यार्थियों से किया गया था। इसकी एवज में हर अभ्यार्थी से डेढ़ लाख फीस के तौर पर लिए गए थे। साल 2016 में सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकली और 2018 में रिजल्ट आया। लेकिन उन अभ्यार्थियों का सिलेक्शन नहीं हुआ, जिन्होंने अर्जुन कोचिंग क्लासेज में गारंटी सिलेक्शन के नाम पर डेढ़ लाख रुपए दिए थे। बाद में अभ्यार्थियों ने नरेंद्र चौधरी से अपनी दी हुई फीस वापस मांगी। इस पर उन्होंने अपनी पत्नी सीमा के साइन किए हुए चेक थमा दिए।

पीड़ित अभ्यार्थियों में शामिल गोविंद सिंह रत्नु ने बताया कि कोचिंग से मिला चेक बैंक में लगाया। लेकिन वह बाउंस हो गया।इसके बाद फिर से हम नरेंद्र चौधरी के पास पैसे की मांग लेकर पहुंचे। इस पर उन्होंने हमें धमकाया। अपने पद की धौंस बताते हुए पैसे नहीं लौटाने की धमकी दी। थक-हारकर अब हम सभी पीड़ितों ने नरेंद्र चौधरी की शकिायत दर्ज कराई है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निशांत भारद्वाज कर रहे हैं।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button