साल 2022 अभिनेता बॉबी देओल के लिए बहुत ही खास रहा है, और आश्रम सीजन २ में उनके दमदार परफॉर्मेंस से हम सभी वाकिफ हैं बाबा निराला ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था बॉबी अब कुणाल कोहली की अगली फिल्म श्लोक द देसी शेरलॉक में नजर आएंगे इस फिल्म की शूटिंग की घोषणा उन्होंने सितम्बर में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये किया था आप को बता दें की अनन्या बिरला इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं श्लोक एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, बॉबी बड़े परदे पर अपने इस नए अवतार से लोगों को आश्चर्यचकित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं ।