सूरजपुर
एकीकृत बाल विकास परियोजना क्षेत्रान्तर्गत 11 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। अर्जूननगर केन्द्र के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, परन्तु टंकण त्रुटिवश ग्राम का नाम में अर्जूनगर के स्थान पर पेंडरखी ग्राम अंकित हो गया।
जिसके कारण ग्राम पेंडरखी के भी आवेदिका आवेदन जमा किये, जबकि नियुक्ति निर्देश 2008 में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि आवेदिका उसी ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए। जिस ग्राम में पद रिक्त है। नियुक्ति प्रक्रिया दूषित न हो इस उद्देश्य से कार्यालयीन पत्र क्रमांक 463 23 दिसम्बर 2022 द्वारा जारी विज्ञापन के सरल क्रमांक- 10 पेंडरखी अर्जुन नगर की नियुक्ति प्रक्रिया एतद्द्वारा निरस्त किया जाता है। ग्राम अर्जुन नगर में सहायिका पद पूर्ति की कार्यवाही नये सिरे से पुन: की जावेगी। जिसकी सूचना पृथक से प्रदान की जायेगी।