
रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पश्चिम विधायक राजेश मूणत जी द्वारा आज बालगंगाधर तिलक वार्ड में दो सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। यह निर्माण कार्य कुल ₹40 लाख की लागत से कराए जा रहे हैं।
🔹 ₹25 लाख की लागत से श्री बालाजी कल्याण मंदिर, रायपुर परिसर के पास एक सामुदायिक भवन का निर्माण होगा।
🔹 ₹15 लाख की लागत से एकता नगर, गुढ़ियारी में दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा।
इन सामुदायिक भवनों से स्थानीय नागरिकों को सामाजिक, सांस्कृतिक और सार्वजनिक आयोजनों के लिए सुसज्जित और समर्पित स्थान उपलब्ध होगा, जिससे वार्डवासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति में भूमि पूजन विधिवत सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लोगों ने विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया और क्षेत्र के निरंतर उन्नति की कामना की।
स्थानीय नेतृत्व का संकल्प है —
“जन-सेवा, विकास और विश्वास के साथ हर वार्ड को सशक्त बनाना।”
रायपुर पश्चिम में जारी यह विकास-यात्रा, जनता के आशीर्वाद और सहयोग से निरंतर गति पकड़ रही है।