देश

ओडिशा, राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ में उपचुनाव का ऐलान

चुनाव आयोग (Election Commission) ने देश के पांच राज्यों की विधानसभा और लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सभी सीटों पर पांच दिसम्बर को मतदान होगा, जबकि आठ दिसम्बर को परिणाम आयेंगे। बता दें कि ओडिशा,राजस्थान, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे, जबकि यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा।

बता दें कि ओडिशा की पदमपुर विधानसभा सीट, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुर्हनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर और यूपी की रामपुर विधानसभा सीट पर पांच दिसंबर को उपचुनाव होंगे। इन सभी पांच विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट के परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे।

लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हो रहे उप चुनाव का नोटिफिकेशन 10 नवंबर को जारी होगा, जबकि 17 नवंबर उम्मीदवारों के नामांकन की आखिरी तारीख है। नामांकन जांच की आखिरी तारीख 18 नवंबर है, जबकि 21 नवंबर को नामांकन वापसी की आखिरी तारीख है। इसके बाद पांच दिसम्बर को इन सीटों पर उपचुनाव होंगे, वहीं परिणाम आठ दिसंबर को आएंगे। बता दें कि चुनाव आयोग को इन सीटों पर 10 दिसंबर तक चुनावी प्रक्रिया पूरी करवा लेनी है।

Related Articles

बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट से 2019 में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने जीत प्राप्त की थी। लेकिन अक्टूबर महीने में उनका निधन हो गया, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। मैनपुरी लोकसभा सीट यादव परिवार का गढ़ रही है और माना जा रहा है कि इस सीट से यादव परिवार के सदस्य तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ सकते हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से जीत प्राप्त की थी लेकिन उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि उन्होंने आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी जीत हासिल की थी।

उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट आजम खान के अयोग्य करार दिए जाने के बाद खाली हुई है। दरअसल उन्हें हेट स्पीच के मामले में 3 साल की सजा सुनाई गई है, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी है। आजम खान 2022 विधानसभा चुनाव में रामपुर शहर सीट से विधायक चुने गए थे।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button