खेल

4,4,2,6,4,6: किरोन पोलार्ड के आगे आंद्रे रसेल ने टेके घुटने, जब 1 ओवर में पड़े 26 रन

 नई दिल्ली 

यूएई में खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में शुक्रवार यानि 3 फरवरी को वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड्स फैंस का मनोरंजन करते दिखे। लीग का 26वां मुकाबला एमआई अमीरात बनाम अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान जब पोलार्ड का सामना आंद्रे रसेल से हुए तो उन्होंने एक ही ओवर में हमवतन गेंदबाज के धागे खोल दिए। पोलार्ड ने रसेल के एक ओवर में 26 रन बटोर उन्हें चारों खाने चित कर दिया। इस ओवर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें, किरोन पोलार्ड की एमआई अमीरात ने इस मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स पर 18 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जाएंट्स इससे पहले प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है।
 
बात आंद्रे रसेल के उस ओवर की करें तो सुनील नरेन ने उन्हें गेंद उस समय थमाई जब एमआई का स्कोर 17 ओवर के बाद तीन विकेट के नुकसान पर 131 रन था। उस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 160 के स्कोर तक ही पहुंच पाएगी, मगर 18वें ओवर में पोलार्ड ने विक्राल रूप धारण किया। रसेल की पहली गेंद पर उन्हें किस्मत का साथ मिला और थर्ड मैन की दिशा में गेंद बाउंड्री के पार गई। इसके बाद उन्होंने पुल शॉट की मदद से चार रन बटोरे। तीसरी गेंद पर पोलार्ड ने दो रन लेकर स्ट्राइक अपने पास लगी।
 
पहली तीन गेंदों पर 10 रन खर्चने के बाद रसेल गेंद में मिश्रण करना चाहते थे और पोलार्ड इस बारे में बखूबी जानते थे। रसेल ने धमी गति से शॉट पिच गेंद डाली और पोलार्ड ने एक और पुल शॉट जड़ते हुए इस बार 6 रन बटोरे। पांचवी गेंद पर पोलार्ड को फिर किस्मत का साथ मिला और थर्डमैन की दिशा में उन्होंने एक और चौका बटोरा। रसेल हताश होकर आखिरी गेंद यॉर्कर डालने गए, मगर वह इससे चूक गए। पोलार्ड को आखिरी गेंद फुलटॉस मिली और उन्होंने लॉन्ग ऑन की दिशा में एक और छक्का लगाया। पोलार्ड ने इस मैच में 17 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी खेल मैच का रुख ही बदल दिया। पोलार्ड को उनकी इस पारी की मदद की मदद से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।
 
बात मुंबई की करें तो एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइट राइडर्स के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर के सामने अबू धाबी की पूरी टीम 162 रनों पर ही ढेर हो गई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button