बिहार

पटना में लू के चलते सभी स्कूलों को 28 जून तक किया गया बंद

 पटना

बिहार की राजधानी पटना में भीषण गर्मी और गर्म हवाओं को देखते हुए सभी स्कूलों को 28 जून तक बंद किए जाने का फैसला लिया गया है। पटना के डीएम ने आदेश जारी करके कक्षा 12 तक सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। डीएम चंद्रशेखर ने जो आदेश जारी किया है उसमे कहा गया है कि पारा काफी अधिक होने और गर्मी बढ़ने की वजह से बच्चों का स्वास्थ्य और जीवन जोखिम में है। लिहाजा कक्षा 12 तक सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को 28 जून तक बंद करने का निर्देश देता हूं। यह आदेश 26 जून से प्रभावी होगा।
 

इससे पहले यह आदेश 24 जून तक प्रभावी था। बता दें कि इस महीने बिहार के गया जिले में दो लोगों की लू लगने से मौत हो गई है। गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में बीते सोमवार तक भीषण गर्मी के चलेत 58 लोगों को भीर्ती कराया गया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंसुख मांडविया ने मगलवार को गर्मी को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक की थी ताकि देशभर में लू और गर्मी के चलते स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों को चुस्त-दुरुस्त किया जा सके।

दिल्ली में हुई इस बैठक के दौरान मांडविया ने कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार में स्वास्थ्य विभाग की एक्सपर्ट टीमों को भेजा जाएगा, जहां भीषण गर्मी को लेकर राज्य सरकार को मदद मुहैया कराई जाएगी। साथ ही मांडविया ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च को निर्देश दिया है कि लू के प्रभाव को कैसे कम किया जाए इसको लेकर एक विशेष, छोटी और लंबी अवधि का एक्शन प्लान तैयार करें।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button