छत्तीसगढ़

पुराने कांग्रेस भवन के जीर्णोद्धार के बाद हुआ प्रथम बैठक, कार्यालय प्रवेश पूजा भी

रायपुर

गांधी मैदान स्थित ऐतिहासिक पुराने कांग्रेस भवन के जीर्णोद्धार पश्चात नये भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय की विधिवत पूजा अर्चना के बाद जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा ने अपने साथी पदाधिकारियों के साथ कार्यालय प्रवेश किया। जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर की मासिक बैठक नये भवन में प्रथम बार सम्पन्न हुई। इस दौरान राहुल गांधी की आवास के लिए जिला कांग्रेस रायपुर ने अपना आवास देने पोस्टर के माध्यम से अपील किया।

उधोराम वर्मा ने इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी के निर्णय का स्वागत किया, साथ ही सभी सहकारी बैंको के शाखाओ मे धान खरीदी की रकम आहारन करने आने वाले सभी किसानों को साफा भेट कर श्रम के लिए सम्मान करने का निर्णय लिया। प्रत्येक जोन मे निरंतर बैठक आवश्यक रूप से लिया जाने का भी निर्णय लिया।  पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू  ने कांग्रेस के मजबूती के लिए ब्लाक, जोन, बूथ एवं वार्डो की बैठक कर कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही आगामी विधानसभा एवं लोक सभा चुनाव मे सभी सीटों को जितने एवं लक्ष्य प्राप्त करने की बात कही। वही खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के किये गयी कार्यो को जन-जन तक पहुचाने की अपील की।

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू ने भूपेश बघेल के कार्यो को आकड़ो सहित प्रस्तुत कर विरोधियो को जवाब देने की बात कही  पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा एवं धरसीवां विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, जनक राम वर्मा ,बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन सहित लोगो ने बैठक को आने वाले विधानसभा सभा चुनाव की रणनीति पर अपना उद्बोधन  जिला पदाधिकारियों को दिया।

बैठक मे उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष गण कोमल साहू, भारती देवांगन, दुर्गेश वर्मा, गिरधारी साहु, विद्याभूषण सोनवानी, योंगेंद्र सोलंकी, महेश अग्रवाल, मोहन लाल वर्मा, देव व्रत नायक, कृपा राम निषाद,चंद्रहास साहू, कन्हैया यादव, घनश्याम वर्मा, देवेंद्र मिश्रा, हरिशंकर निषाद, अरुण शुक्ला, दीपा साहु, लोकेश्वरी वर्मा, बसंत साहू, चुड़ामनी साहू, अश्वनी वर्मा, कमल भारती, संतोष पाल, आशीष दुबे, रंजीत गायकवाड़, कैलाश जायसवाल, भूषण साहू, राजू शर्मा, प्रणव सिंह, मंशा निर्मलकर, श्रवण निषाद सहित सैकड़ो की संख्या मे पदाधिकारीगण ऊपस्थित रहे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button