छत्तीसगढ़

CG में हुए प्रशासनिक फेर -बदल,10 IAS का तबादला, यशवंत बनें रायपुर कमिश्नर

रायपुर
 भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों छत्‍तीसगढ़ शासन ने तबादला किया। इसमें 2007 बैच के पांच अधिकारियों को पदोन्न्ति के बाद नई जिम्मेदारी दी गई। साथ ही 2019 बैच के पांच अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ के पद पर पदस्थ किया गया।

जारी आदेश में 2007 बैच की शम्मी आबिदी को आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित विभााग और अतिरिक्त प्रभाार संचालक अंत्यवासी सहकारी वित्त्त एवं पिकास निगम, संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्‍थान, आयुक्त वक्फ सर्वे की जिम्मेदारी गई है।

बसवराजू एस को सचिव गृह विभाग, अतिरिक्त प्रभार सचिव वन विभाग, हिमशिखर गुप्ता को सचिव सहकारिता विभाग, अतिरिक्त प्रभाार वाणिज्यकर, सचिव योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मोहम्मद कैसर अब्दुल हक को सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ आयुक्त मनरेगा, ओएसडी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभााग, यशवंत कुमार को आयुक्त रायपुर संभाग पदस्‍थ किया गया है।

अधिकारी-नवीन पदस्‍थापना

नम्रता जैन-सीईओ जिला पंचायत कोरिया

रेना जमील-सीईओ जिला पंचायत बलरामपुर

ललितादित्य नीलम- सीईओ जिला पंचायत दंतेवाड़ा

विश्वदीप-सीईओ जिला पंचायत सरगुजा

जितेेंदर यादव-सीईओ जिला पंचायत जशपुर

अमित कुमार-सीईओ जिला पंचायत राजनांदगांव

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button