देश

भारत पहुंचे एबी डीविलियर्स, बताया आने का कारण

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) भारत के शहर बैंगलोर पहुँच गए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज रहे एबी डीविलियर्स ने भारत आने का मुख्य कारण बताया है। आपको बता दें कि एबी डीविलियर्स ने पिछले आईपीएल के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था और आगामी आईपीएल 2023 में वह टीम का हिस्सा एक खिलाड़ी के रूप में नहीं होंगे। लेकिन अपनी टीम को सपोर्ट करने और आगामी आईपीएल के संस्करण की तैयारियों के लिए वह अभी से जुट गए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एबी डीविलियर्स के आने की जानकारी दी है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘लेडिज एंड जेंटलमैन, सुपरह्यूमन आ गए है और उन्होंने बताया है कि क्यों आये है। वेलकम होम एबी डीविलियर्स।’ वीडियो में एबी डीविलियर्स ने अपने आने कारण बताया कि, ‘मैं यहाँ आगामी आईपीएल में अपने आरसीबी खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए आया हूँ। बैंगलोर में वापस आना बहुत अच्छा लग रहा है और आज का दिन बेहद ही अच्छा है।

एबी डीविलियर्स ने भी ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि, ‘कई वर्षों में पहली बार आईटीसी रॉयल गार्डेनिया में बस चेक इन किया है। बहुत सारी अच्छी यादें वापस आ रही हैं। साथ में मुझे यह भी बताया गया है कि मैं 25वीं बार इस होटल में चेक इन कर रहा हूँ। इसके अलावा पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच के लिए तैयार हूँ। बैंगलोर में वापस आकर बहुत अच्छा लगा है।’ आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन कप्तान रहे एबी डीविलियर्स बैंगलोर टीम की जान रहे हैं। हालांकि अगले साल होने वाले आईपीएल में वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन टीम के सपोर्ट स्टाफ में उन्हें पद दिया जा सकता है।

Related Articles
khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button