मध्यप्रदेश

374 नगरीय निकायों में गौरव दिवस संपन्न

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार प्रदेश के 374 नगरीय निकायों में गौरव दिवस का आयोजन किया जा चुका है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शेष 39 नगरीय निकायों में आगामी 2 माह में गौरव दिवस का आयोजन करने के निर्देश दिये हैं।

नगरीय निकाय जैतहरी, शाढ़ौरा, बैतूल बाजार, धार, डबरा (पिछोर), सांवेर, थांदला, कैलारस, पोरसा, सबलगढ़, जेरोन खालसा, निवाड़ी, पृथ्वीपुर, पन्ना, देवरी, गैरतगंज, धामनोद, त्यौंथर, मकरोनिया बुजुर्ग, राहतगढ़, लखनादोन, सिवनी, ब्यौहारी, बड़ोदा, विजयपुर, नरवर, बरगवां, सरई, बडागांव, बल्देवगढ़, जतारा, खरगापुर, लिधोराखास, टीकमगढ़, नौरोजाबाद, पाली, कुरवाई, लटेरी और विदिशा में गौरव दिवस का आयोजन आगामी 2 माह में किया जाना है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button