रायपुर
महमल्ला शिव नगर तात्यापारा वार्ड रायपुर निवासी 81 वर्षीय श्रीमती चंद्रावती महमल्ला का सोमवार, 10 अप्रैल को निधन हो गया। अंतिम संस्कार मंगलवार, 11 अप्रैल को प्रात: 11 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम बूढातालाब में किया जाएगा। वे इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में सहायक नियंत्रक परीक्षा के पद पर कार्यरत जेपी महमल्ला की माता एवं राज्य सूचना आयोग में कार्यरत फणीन्द्र भूषण महमल्ला की दादी थी।