नई दिल्ली
आईपीएल 2023 का 10वां मुकाबला शुक्रवार रात लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मुकाबले में एलएसजी की टीम ने आईपीएल के सबसे अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा को मौका दिया। मिश्रा ने कप्तान केएल राहुल को निराश नहीं किया और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाया। 40 की उम्र में इस खिलाड़ी ने एक ऐसा अद्भुत कैच पकड़ा जिसे देख हर कोई हैरान हो गया। अमित मिश्रा के इस कैच के बाद हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है और कह रहा है कि उम्र तो बस एक नंबर है।
अमित मिश्रा ने यह कैच 18वें ओवर में पकड़ा। यश ठाकुर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी थर्ड मैन की दिशा में शॉट खेलना चाहते थे, मगर वह शॉर्ट थर्ड मैन की दिशा में तैनात अमित मिश्रा के ऊपर से गेंद को टपा नहीं पाए। मिश्रा ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए इस शानदार कैच को पकड़ा और राहुल त्रिपाठी की 35 रनों की पारी का अंत किया। अमित मिश्रा ने इस कैच के अलावा दो विकेट भी चटकाए। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 23 रन खर्च करते हुए वॉशिंगटन सुंदर और आदिल रशिद का विकेट चटकाया।
बात मुकाबले की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 121 ही रन लगाए थे। इस स्कोर को लखनऊ की टीम ने 4 ओवर और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। लखनऊ की जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे जिन्होंने तीन विकेट चटकाने के साथ 23 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। उनको इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।