अंबिकापुर
सरगुजा जिले के दरिमा के मां महामाया एयरपोर्ट का काम अब पूरा हो चुका हैं। 11 अप्रैल को एयरपोर्ट में फ्लाइट की ट्रायल लैंडिंग की जाएगी। इसे लेकर प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा हुआ है। अंबिकापुर से हवाई सेवा शुरू होने का सपना क्षेत्र के लोग लंबे समय से देख रहे हैं। प्रशासन ने इसके लिए एड़ी चोटी का दम लगाया है, और आखिरकार वो सपना अब 11 अप्रैल को पूरा होने जा रहा हैं।
कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत लगातार हवाई सेवा शुरू करने पुरजोर प्रयास करते आये है, समय-समय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर, औचक निरीक्षण कर सरगुजावासियों को हवाई सेवा यात्रा दिलाने ततपर नजर आ चुके हैं, सभी के प्रयास से सरगुजावासियों को हवाई सेवा यात्रा की सौगात मिलने वाली हैं, सरगुजा के इर्दगिर्द बिहार, झारखंड व ओडिशा राज्य हैं, व्यापारी गतिविधियों के नजर से भी सरगुजावासियों का इसका खासा फायदा मिलेगा, वही आम आदमी भी अब हवाई यात्रा कर सकेगा।