भोपाल
राज्य शासन द्वारा मध्यप्रदेश नगरपालिका नियम अंतर्गत कुछ योजनाओं के क्रियान्वयन को सुगम बनाने के उद्देश्य से परिषद की समस्त वित्तीय शक्तियाँ मेयर इन काउंसिल/प्रेसिडेंट इन काउंसिल में निहित की गई हैं। राज्य शासन ने मेयर इन कॉउन्सिल को स्वच्छ भारत मिशन शहरी-2, अमृत योजना-2, राज्य आपदा शमन मद और मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधो-संरचना निर्माण योजना की वित्तीय शक्तियाँ भी प्रदान कर दी हैं।