उत्तर प्रदेश

यूपी में आज से सफर करना हुआ और महंगा, जानिए किस रूट पर कितना देना होगा टोल टैक्स

लखनऊ
1 अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश के अंदर सफर करना और महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार (31 मार्च) रात 12 बजे से देश भर के टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। टोल टैक्स की दरें में इजाफा होने से यात्रियों के जेब पर भारी असर पड़ेगा। आइए जानते हैं यूपी के किस हाइवे से गुजरने पर यात्रियों को कितन देगा होगा टोल टैक्स… गाजिबाद से बुलंदशहर और अलीगढ़ जाने के लिए यात्रियों को अब ज्यादा रुपए देने होंगे। दरअसल, एनएच 91 पर दो टोल प्लाजा पड़ते हैं, इन दोनों टोल पर अभी तक कार का टैक्स 135 रुपये लगता था, जिसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, गाजियाबाद से मेरठ हापुड़ जाने के लिए भी ज्यादा खर्च करने होंगे।

 एनएच-9 के छिजारसी टोल पर पहले कार के एक चक्कर के लिए 155 रुपये देने पड़ते थे तो वहीं अब 165 रुपये देने होंगे। इसी तरह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के काशीपुर टोल प्लाजा 155 की जगह 160 रुपये लगेगा। बात अगर कानपुर-प्रयागराज हाईवे और कानपुर-लखनऊ हाईवे की करें तो पहले कानपुर से लखनऊ जाने के लिए 90 रुपये और लौटने में 40 रुपये देने होते थे। लेकिन, अब आप जाते वक्त 95 रुपये और आते वक्त 45 रुपये देने होंगे। जबकि प्रयागराज जाने में दो टोल पड़ते हैं जिनमें एक टोल में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, दूसरे टोल में 30 रुपये तक का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा कानपुर-प्रयागराज हाईवे के टोल में वृद्धि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर से प्रयागराज जाने के लिए आपको अब टोल टैक्स में 40 फीसदी ज्यादा टोल देना होगा।

 तो वहीं, कानपुर के शुमार बाराजोड़ टोल पर अब आपको 165 की जगह 175 रुपये देने होंगे। इसी तरीके से अनंतराम,ओकासा, आलियापुर और खन्ना टोल पर भी 35 रुपये का इजाफा किया गया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहनों पर 685 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहन पर 1090 रुपये, बस-ट्रक पर 2195 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3365 रुपये और बड़े आकार वाहन पर 4305 रुपये टोल टैक्स लगेगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हल्के मोटर वाहन के लिए आपको 655 रुपये और हल्के व्यावसायिक वाहन पर 1035 रुपये देने होंगे। बस-ट्रक पर 2075 रुपये, भारी निर्माण कार्य मशीन पर 3170 रुपये और बड़े आकार वाहन पर 4070 रुपये टोल देना होगा।
 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button