पुलिस ने आरोपी को पकड़कर किया खुलासा
टीकमगढ़
जिले के जतारा थाना क्षेत्र के कंदवा गांव में बीते दिनों अज्ञात कारणों के चलते अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मृतक गोविंददास पटैरिया की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। जिस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने आरोपी का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक काशवानी ने बताया कि मृतक गोविंददास पटैरिया रुपयों का लेनदेन करता था। मृतक से पूर्व में गांव के भीम रैकवार उम्र 24 साल ने पांच हजार रुपए उधार मांगे। भीम रैकवार को गिरबी रखे मोबाइल को उठाने के लिए तीन हजार देने थे।
जिसके लिए आरोपी भीम ने मृतक से रुपए मांगे तो मृतक ने देने से मनाकर दिया। जिस बात का बुरा मानकर आरोपी ने 28 मार्च की रात खेत पर जाकर कुल्हाड़ी मारकर गोविंददास की हत्या कर दी थी। इस कार्रवाई जतारा थाना प्रभारी हिमांशु भिंडिया, मयंक नगाइच, आरएल कौल, बालकिशन श्रीवास, पुष्पेंद्र शर्मा, भूपेंद्र सहित कई लोग शामिल रहे।।