मध्यप्रदेश

आज बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

 टीकमगढ़
  मामला इस प्रकार है कि दिनांक 293 को फरियादी जोकि ग्राम खुमानगंज की रहने वाली है जिसने थाना आके   एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि दिनांक 29/03/2023 को दिन में करीबन 4:30 के दरमियान पति रतिराम अहिरवार के द्वारा इसकी छोटी लड़की जिसकी उम्र 10 साल है उसके साथ गलत काम किया वक्त सूचना पर थाना पलेरा में अपराध क्रमांक 99/ 23 धारा 354, 376,एफबी , ताहि 5एम,6,9,10 का  पोक्सो एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रोहित कासवानी को  अवगत कराया गया। है मामले की गंभीरता को देखते हुए , श्रीमान के द्वारा आरोपी को तत्काल पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए हैं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या बास श्रीमान एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पलेरा से त्रिवेदी के द्वारा पुलिस टीम गठित की गई तथा आसपास के क्षेत्रों में आरोपी की तलाश की गई जो कि 24 घंटे के अंदर दिनांक 30/03/2023 को रतिराम पिता मोहनलाल उम्र 40 वर्ष निवासी खुमानगंज  को खेत से   गिरफ्तार किया गया है ।जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जाता ।

इस कार्रवाई में नगर निरीक्षक त्रिवेंद्र त्रिवेदी  ,उपनिरीक्षक अजय प्रताप सिंह यदुवंशी आरक्षक नंबर 326 राजपूत आरक्षण नंबर 628 मनोज जाटव, आशुतोष/ तिवारी ,आरक्षक नंबर 658 ,प्रधान आरक्षक प्रभा यादव की अहम भूमिका रही।।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button