भिलाई
मिनी इंडिया भिलाई में अध्यात्म जगत की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर अवेकनिंग विथ ब्रह्माकुमारीज शिवानी दीदी का आगमन हो रहा है। मुख्य सेवा केंद्र राजयोग भवन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 22 जुलाई को बीएसपी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल ग्राउंड, सेंट्रल एवेन्यू सेटर 7 में संध्या 6:30 से दिव्य अलौकिक वाणी सर्व के लिए रहेगा।
भिलाई सेवा केंद्रों की निदेशिका ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने शिवानी दीदी के भिलाई आगमन की जानकारी देते हुए बताया कि शिवानी बहन ने अपने व्यस्त कार्यक्रमों के बावजूद भी भिलाई के लिए समय दिया। बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशाल डॉम का निर्माण किया जा रहा है जिसमें संपूर्ण भिलाई दुर्ग से बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित होकर श्रवण लाभ लेंगे।