छत्तीसगढ़

जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा में 8 व 9 जुलाई को होगा चतुर्थ श्रेणी भर्ती का साक्षात्कार

बेमेतरा

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा की स्थापना हेतु चतुर्थ श्रेणी भृत्य / फर्राश / दफ्तरी कम फर्राश / आकस्मिकता निधि (दैनिक वेतनभोगी) के सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर 8 जुलाई एवं 9 जुलाई 2023 को सुबह 9 बजे से तीन पालियों में साक्षात्कार लिया जावेगा। प्रथम दिवस के साक्षात्कार में रोल नंबर पी0001 से पी1066 तक आवेदकों का तथा द्वितीय दिवस के साक्षात्कार में रोल नंबर पी1067 से पी2132 तक आवेदकों का साक्षात्कार होगा। उक्त पद के साक्षात्कार की प्रवेश पत्र प्रति जिला न्यायालय की अधिकारिक वेबसाईड पर अपलोड की गयी है।

प्राविधिक रूप से पात्र पाये गये अभ्यर्थी / आवेदकों को पूर्व में दिये गये निर्देश अनुसार साक्षात्कार की तिथि के ठीक चार दिन से एक दिन पूर्व तक कार्यालयीन समय पर दस्तावेजों की जांच हेतु गठित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर उनके नाम के सन्मुख उल्लेखित कमियों को पूर्ण करेगें तब ही उन्हें साक्षात्कार हेतु अर्ह मानते हुए साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button