Uncategorized

2 मंजिला इमारत ढहने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत

उत्तर प्रदेश। देवरिया में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां एक जर्जर दो मंजिला इमारत ढहने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई है। ये मामला अंसारी रोड के पास का है। ये इमारत काफी जर्जर अवस्था में थी। हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर कई थानों की पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई जहां मलबे को हटाकर राहत और बचाव कार्य जारी कर दिया है।

हादसे में पति-पत्नी के अलावा एक मासूम बच्ची भी शामिल है। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम योगी ने हादसे में घायलों को उचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

आस-पास के मकान भी खाली करवाए गये

यूपी के दवरिया जिले में सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला है जहां अंसारी रोड के पास एक दो मंजिला जर्जर इमारत भरभरा के ढह गई। ये मकान लगभग 100 साल पुराना बताया जा रहा था, जिसमें दिलीप का परिवार काफी समय से रहता था। इस हादसे के बाद आस-पास के घरों को भी एहतियाद के तौर पर खाली करवाया जा रहा है। मलबे को हटाने का काम जारी है। लगातार बारिश होने की वजह से ये जर्रजर मकान ढह गया जिसकी वजह से ये हादसा हुआ।

पुलिस जांच कर रही है कैसे गिरी छत

एसडीएम सौरभ सिंह ने बताया, ‘इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों की पहचान दिलीप (35), चांदनी (30) और उनकी दो साल की बेटी के रूप में हुई है। ये परिवार इस इमारत में किराए पर रहता था। जिला प्रशासन, पुलिस और फायर डिपार्टमेंट के लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन किया जिसमें इनके शव निकाले गए।’ दिलीप लाइट और सजावट के काम करते थे और उनकी पत्नी लोगों के घरों में काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। इमारत की छत गिरने के बाद उनके शवों को मलबे के नीचे से निकाला गया। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आसपास के घरों को खाली करा लिया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि छत कैसे गिरी।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button