मध्यप्रदेश

जनसुनवाई में 118 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया

डिंडौरी
कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने 118 आवेदनों पत्रों की सुनवाई की। उन्होंने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका, उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों को जनसुनवाई के आवेदन पत्रों का निराकरण कर आवेदकों को अवगत कराना होगा। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एमपीईबी  सुनील मरकाम, उप संचालक सामाजिक न्याय  श्याम सिंगौर, जिला आयुष अधिकारी  संतोष परस्ते सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
 धन्नू सिंह निवासी ग्राम सिमरिया ने जनसनवाई में बताया कि उसने भारतीय स्टेट बैंक आॅफ इंडिया से एक लाख रूपए का ऋण लिया था। वह प्रतिमाह ऋण की किस्त जमा कर रहा है, लेकिन उसका ऋण कम नहीं हुआ, न ही उसे कोई सब्सिडी मिली है। संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

 प्रकाश चंदेल निवासी ग्राम सिमरिया ने जनसुनवाई में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड बनाने की मांग की। संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को  प्रकाश चंदेल के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में  उपदेश दास ग्राम पिण्डरूखी ने बताया कि वह दृष्टिहीन है, लेकिन उसे शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

 पवन कुमार निवासी ग्राम खिरसारी ने जनसुनवाई में बिजली बिल संबंधी समस्या का निराकरण करने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर बताया कि उसके घर का बिजली बिल एक महीनें में 1800 रूपए आ गया है। इससे वह बहुत परेशान है, वह बिजली बिल सुधार कराने के लिए विद्युत कार्यालय गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उसे जनसुनवाई में आना पड़ा है। जिससे उसकी समस्या का निराकरण हो सके। संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

जनसुनवाई में  आनंद सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्याें में आ रही कठिनाईयों को दूर करने की मांग की। संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को प्रधानमत्री आवास योजना के निर्माण में आ रही कठिनाईयों को दूर करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई मे  श्याम सिंह ने ग्राम पलकी में तालाब गहरीकरण की राशि का भुगतान कराने की मांग की। सुंयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा ने विभागीय अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में इसी प्रकार से आवेदकों ने मजदूरी भुगतान, विद्युत समस्या, पेयजल समस्या, पेंशन भुगतान की मांग, राशन भुगतान की मांग, नामांतरण, सीमांकन, सड़क निर्माण सहित विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button