भोपाल
भाजपा के स्थापना दिवस पर गुरुवार को प्रदेश के 1070 मंडलों में युवा चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इन चौपालों के माध्यम से युवा नव-मतदाता संपर्क अभियान की शुरुआत की जा रही है। अभियान 20 अप्रैल तक चलेगा। युवा चौपाल में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश संगठन महामंत्री, प्रदेश के मंत्री, पार्टी, मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे।
युवा चौपाल में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश धार, मुख्यमंत्री चौहान ग्वालियर, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर ग्रामीण, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा भोपाल ग्रामीण के बैरसिया, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद व मंत्री विश्वास सारंग नरेला विधानसभा, सांसद कविता पाटीदार बालाघाट, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार रायसेन में रहेंगे।
इन चौपालों में भाजपा सरकार के विकास कार्यों, योजनाओं और युवा नीति पर युवाओं से संवाद किया जाएगा। युवा चौपालों के बाद युवा संकल्प यात्रा, युवा संभागीय सम्मेलन और युवा महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन युवा मोर्चा द्वारा किए जाएंगे।