मध्यप्रदेश

अर्थपूर्ण शिक्षा की नींव बनाने में युवा बन सकते हैं भागीदार – प्र.स. स्कूल शिक्षा

मध्यपप्रदेश निपुण प्रोफेशनल्स कार्यक्रम का शुभारंभ
मिशन अंकुर की लक्ष्यषपूर्ति हेतु प्रदेश के प्रत्येक ज़िले में होगी युवा फैलो की तैनाती

भोपाल

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 में वर्ष 2026-27 तक कक्षा 3 तक के सभी बच्चों के लिये बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान (FLN) हासिल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा ‘निपुण भारत मिशन’ (National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy) कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी संदर्भ में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 2026-27 तक निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये वर्ष 2021 में मिशन अंकुर कार्यक्रम शुभारम्भ किया गया। मिशन अंकुर के अगले चरण में राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 'मध्यप्रदेश निपुण प्रोफेशनल्स' कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है।

कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ आज प्रमुख सचिव स्‍कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी ने मंत्रालय में एक समारोह में किया। कार्यक्रम टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज (TISS), मुंबई के सहयोग से संचालित होगा। इसमें आगामी 2 वर्षों हेतु प्रत्येक ज़िले में एक सुशिक्षित और उच्‍च कौशल से परिपूर्ण योग्‍य युवा फैलो की तैनाती की जायेगी। व्‍यवसायिक रूप से दक्ष इन युवाओं द्वारा स्‍थानीय ज़िला प्रशासन को मिशन अंकुर के क्रियान्वयन हेतु सहयोग प्रदान किया जाएगा। इसमें डाटा आधारित रणनीति निर्माण, आवश्यकतानुसार क्षमतावर्धन एवं मिशन से जुड़ी नियमित प्रगति सुनिश्चित करना शामिल हैं। TISS के विशेषज्ञों द्वारा चयनित युवाओं के लिए एक स्पेशल कोर्स भी विकसित किया जा रहा है, जिससे इन युवाओं के कौशल विकास को बढ़ाया जायेगा। कार्यक्रम में सहयोगी बनने के इच्‍छुक युवा 21 मई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया और अन्‍य जानकारी www.mpnipun.in वेबसाइट पर देखी जा सकती है।

प्रमुख सचिव स्‍कूल शिक्षा विभाग की श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने कहा कि मध्य प्रदेश निपुण प्रोफेशनल प्रोग्राम देश के युवाओं के लिए भारत के सबसे बड़े राज्य में से एक, मध्यप्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु संचालित प्रयासों से जुड़ने का एक अनूठा अवसर है। इसमें चयनित युवा जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिल कर फील्ड पर सिस्टम्स ट्रांसफॉर्मेशन में काम करेंगे और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसिस (TISS) जैसे प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूट द्वारा विकसित किए गये व्यावसायिक उन्नयन (professional development) प्रोग्राम से अपने कौशल को और उभारेंगे। इस प्रोग्राम का हिस्सा बन कर युवा मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 3 में पढ़ रहे लगभग 23 लाख छात्रों के लिए अर्थपूर्ण शिक्षा की नींव बनाने में भागीदार बन सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक युवाओं को इस कार्यक्रम हेतु आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया।

संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने बताया कि इस प्रोग्राम के द्वारा राज्य सरकार जोश से भरपूर युवा प्रतिभा के माध्यम से मिशन अंकुर के निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ती में तेज़ी लाना चाहती है। मध्यप्रदेश निपुण प्रोफ़ेशनल्स प्रोग्राम 2 वर्षीय है। इसमें चयनित युवा (30 वर्ष तक की आयु वाले) जिले में कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत एवं जिला परियोजना समन्‍वयकों के साथ मिलकर कार्य करेंगे और राज्य के छात्रों के लिए शिक्षा में गुणवत्ता सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण और परिवर्तनात्मक भूमिका निभाएंगे।

अपर मिशन संचालक राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र लोकेश जांगिड़ ने प्रोग्राम सम्बंधित जानकारी सभी के साथ साझा की। टीआईएसएस के उप निदेशक डॉ. बीना पॉल ने वर्चुअली सहभागिता की। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र के यू ट्यूब चैनल एवं अन्‍य संचार माध्‍यमों पर भी किया गया।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button