रायपुर
जीना इसी का नाम है कार्यक्रम के तहत आर्टिस्टिक वाईब्स फाउंडेशन के युवा बुजुर्गों के साथ 22 दिसंबर को पुजारी पार्क में न्यू ईवर सेलीब्रेट करेंगे। इस दौरान युवा बुजुर्गांे के साथ क्रिकेट, चैस, कैरम, लूडो के साथ ड्रांस भी करेंगे।
आर्टिस्टिक वाईब्स फाउंडेशन की संचालिका तृप्ति लुनिया, संरक्षक मुकेश शाह ने बताया कि बुजुर्गों के साथ न्यू ईयर मनाने की शुरूआत 2017 में की गई और यह 6वां वर्ष होगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में बुजुर्गों के प्रति सम्मान कि भावना लाना है। कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक युवाओं के साथ लगभग 200 से अधिक बुजुर्ग क्रिकेट, चैस, कैरम, लूडो, किल्ली – डंडा जैसे खेल खेलेंगे। शाम को 5 बजे से 7 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें बुजुर्गों के साथ युवा भी थिरकेंगे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर बुंजुर्गों को गिफ्ट भी दिया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मासूम, रिद्धी, तुुषार, अक्षय, प्रसुन्न, महिमा, हर्षिमा व गौरव बुजुर्गों को ड्रांस करने की ट्रेनिंग दे रहे है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना के साथ होगी।