मध्यप्रदेश

MP : पुलिस के हत्थे चढ़ा मंदिर में गंदा काम करने वाला युवक, मिली ये सजा

इंदौर 
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रकाश नगर स्थित मंदिर में युवक द्वारा अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद हरकत को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर के गर्भ गृह में युवक के द्वारा की गई हरकत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी, जिसके बाद मामले को लेकर रहवासियों में काफी गुस्सा देखा गया था, और पूरे घटनाक्रम को लेकर पार्षद और एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा ने भूख हड़ताल करते हुए धरना दिया था।
 
शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र में स्थित एक मंदिर में बैठकर अश्लील हरकत करते हुए युवक सीसीटीवी में कैद हुआ था, पूरे मामले में पुलिस काफी बारीकी से जांचपड़ताल करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक युवक को चिन्हित किया, और जब उसकी जानकारी निकाली तो वह पुलिस की कार्रवाई को देखते हुए फरार हो गया, उसके बाद पुलिस ने उसके विभिन्न ठिकानों पर दबिश देते हुए आरोपी को पकड़ा, वह आजाद नगर का रहने वाले है। वहीं पकड़े गए आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह नशा करने का आदि निकला है, और उसने नशे की हालत में इस तरह की हरकत की, फिलहाल पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
 
कुछ ऐसा है पूरा मामला
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया, जहां शहर के प्रकाश नगर स्थित एक शिव मंदिर में लगे सीसीटीवी में ऐसा घटनाक्रम कैद हुआ, जिसे देखकर सभी दंग रह गए। यहां एक युवक मंदिर परिसर के गर्भ गृह में अश्लील हरकत करता दिखाई दिया था, इतना ही नहीं यह युवक मंदिर में दर्शन और पूजन के लिए आने वाले महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ भी करता रहा। उधर, इस पूरे घटनाक्रम के सामने आते ही हड़कंप मच गया था, जहां जनप्रतिनिधियों और रहवासियों ने विरोध दर्ज कराते हुए पुलिस थाने के बाहर भूख हड़ताल कर आरोपी को जल्द पकड़ने और ठोस कार्रवाई की मांग की थी।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button