नई दिल्ली
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर से जुड़ा एक वाकया हमेशा लोगों के दिमाग में रहता है। वे जब अपने डेब्यू के सयम पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनको एक गेंद मुह पर लगी थी। गेंद लगते ही उनके खून निकलने लगा था तो साथी खिलाड़ी को सपोर्ट स्टाफ ने कहा था कि आप रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस चले जाइए, लेकिन सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि मैं खेलेगा…ऐसा ही कुछ उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर के मुंह से सुनने को मिला।
दरअसल, पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने टीओआई को दिए इंटरव्यू में बताया है कि एक बार ट्रेनिंग के दौरान अर्जन को ठोड़ी पर गेंद लगी थी तो खून निकल आया था। वे चाहते थे कि वे मैदान से बाहर जाएं, लेकिन अर्जुन इसके लिए तैयार नहीं थे। इसी को लेकर योगराज ने बताया कि अर्जुन तेंदुलकर ने उन्हें सचिन की याद दिलाई थी।
योगराज सिंह ने कहा, "एक बार प्रशिक्षण के दौरान अर्जुन तेंदुलकर की ठोड़ी पर गेंद लगी थी, उनका खून बह रहा था। मैंने उससे कहा कि जाओ, बर्फ लगाओ और कल प्रैक्टिस के लिए आना। इस पर अर्जुन ने कहा 'मैं खेलूंगा'। उन्होंने मुझे सचिन की याद दिला दी।" अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए मुंबई का साथ छोड़ दिया है और वे गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां उन्होंने रणजी मैच में अच्छी गेंदबाजी की और फिर शतक भी ठोक दिया।