आगरा
आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के एक गांव में लगे मेले में दबंगों ने विवाहिता से छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर दबंगों ने विवाहिता व उसकी मां को बुरी तरह पीटा। मारपीट में मां-बेटी के कपड़े फट गए । पीड़ित ने थाना बरहन में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर मुचलके पर छोड़ दिया है।
गुरुवार को विवाहिता थाना बरहन क्षेत्र के एक गांव में मायके पति के साथ आयी थी। वह पति के साथ नवरात्र पर लगे मेले में पहुंची। झूला झूलने के दौरान गांव के ही ललित और देवेंद्र ने विवाहिता से छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर दोनों गाली-गलौज व मारपीट पर उतर आए। इसकी जानकारी होने पर विवाहिता की मां भी मेले में पहुंच गयी। दबंगों ने उससे भी मारपीट की। मां-बेटी के कपड़े तक फट गए।
शनिवार को पीड़ित पक्ष ने थाना बरहन में शिकायत की। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि एक आरोपी को हिरासत में लिया गया था । बाद में उसे मुचलके पर छोड़ दिया है।