Breaking NewsCRIMEछत्तीसगढ़

ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शराब दुकान में हुई लाखो की चोरी का मास्टरमाइंड कौन !

रायपुर। जब सैया भये कोतवाल तो डर काहे का। जी हां हम बात कर रहे है राजधानी रायपुर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शासकीय शराब दुकान की मंगलवार की रात दूकान बंद करने के बाद दूकान के ही कर्मचारियों के द्वारा लाखो रूपए नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया गया। इस दूकान में कर्मचारियों के द्वारा ही सीसीटीवी कैमरा बंद करने का वीडियो भी हमारे पास उपलब्ध है। फिलहाल पुलिस ने प्लेसमेंट कम्पनी के अमित शर्मा पिता स्व. सुरेश शर्मा निवासी फेस २ सिद्धि विनायक चौक कबीर नगर रायपुर की शिकायत में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित शराब दूकान में काम करने वाले रोशन कन्नौजे ,कृष्ण कुमार बंजारे , साहेबलाल बंजारे और गार्ड मनमोहन आडिल को धारा 380 ,34 के तहत हिरासत में ले लिया है। अमित शर्मा के द्वारा खमतराई पुलिस में शिकायत दी गई है कि ट्रांसपोर्ट नगर के विदेशी शराब दुकान के कृष्ण कुमार बंजारे, साहेब लाल बंजारे, मनमोहन आडिल, रोशन कन्नौजे एक राय होकर विदेशी शराब दुकान का कुल 3676120 रूपये को चोरी कर ले गये ,लेकिन हमारे विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त रकम में लगभग तीन लाख बारह हजार कुछ रूपए की कमी पाई गई है। सबसे पहले तो यह प्रश्न उठता है की इतनी भारी मात्रा में रकम शराब दूकान में इतने दिनों से क्यों पड़ी हुई थी। क्या इस साजिश में और कोई भी शामिल है ,फिलहाल हमारी टीम लगातार इस मामले की पड़ताल में लगी हुई है। इसी पड़ताल के दौरान हमें पता चला की प्लेसमेंट एजेंसी के अभिषेक शर्मा , अमित शर्मा और राजा सारथी नामक व्यक्ति द्वारा शराब दुकानों में सेल्समेन या सुपरवाइज़र की भर्ती हेतु पचास हजार से लेकर एक लाख रुपय तक की रकम लेकर किसी को भी दूकान संचालन के लिए दे दिया जाता है। विश्वसनीय सूत्रों ने बतलाया कि राजधानी रायपुर में आहता संचालित करने वाला व्यक्ति राज मुदलियार ने ही रौशन कन्नौजे को प्लेसमेंट एजेंसी के लोगो को पैसे देकर वहाँ नौकरी में लगवाया था। सूत्रों कि माने तो राज मुदलियार रायपुर में अधिकाँश आहता का संचालन स्वयं कर रहा है और इसके साथ ही पैसे कि कमी पड़ने कि वजह से उसके द्वारा ही इस शराब दूकान से पैसा उठा लिया गया था ,लेकिन ऊंची पहुंच और रुतबा को देखते हुए इस व्यक्ति पर कोई भी हाथ नहीं डाल रहा है।

पुलिस के सामने पार्षदो ने की पिटाई


पार्षदो ने की पिटाई

कभी भी हो सकती है बड़ी घटना
शराब दुकानों में ओवररेट का एक बड़ा खेल खेला जा रहा है। इसी ओवररेट के पैसे को लेकर मंगलवार कि रात बीरगांव भाजपा पार्षद खेम साहू और कांग्रेसी पार्षद डिकेन्द्र सिन्हा के द्वारा अपने हिस्से कि मांग करते हुए शराब दूकान के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई और इसके साथ ही शराब दूकान के कर्मचारियों के द्वारा जब मौके पर पुलिस को बुलाया गया तो पार्षद महोदय ने एक बार फिर पुलिस कर्मियों के सामने भी मारपीट की जिसका वीडियो फुटेज हमारे पास उपलब्ध है। लेकिन मामला यही शांत नहीं हुआ इसके बाद दोनों पार्षद के द्वारा राज मुदलियार के राइट हैण्ड की फाफाडीह ओवरब्रिज के पास जमकर पिटाई की गई।

दूकान का सीसीटीवी बंद करता हुआ कर्मचारी

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button