सेहत

नेल्स एक्सटेंशन करवाने के लिए एक्रिलिक और जेल नेल्स, आपके लिए क्या बेहतर

लंबे और सुंदर नाखून किसे पसंद नहीं होते हैं। लोग अपने हाथों को और सुंदर बनाने के लिए नेल्स एक्सटेंशन का सहारा लेते हैं। आमतौर पर लोग दो तरह के नेल्स एक्सटेंशन करवाते हैं एक्रिलिक और जेल नेल्स।

एक्रिलिक और जेल नेल्स नेचुरल नाखूनों के स्थान पर आर्टिफिशियल नाखून लगाने की एक प्रक्रिया है। जेल नाखून ज्यादा चमकदार और नेचुरल दिखते हैं, जबकि ऐक्रेलिक जेल ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होते हैं। तो आइए जानते हैं इन दोनों नेल्स एक्सटेंशन में क्या अंतर है और आपके लिए क्या बेहतर है।

कंपोजिशन
ऐक्रेलिक नेल्स एक लिक्विड मोनोमर और एक पाउडर पॉलिमर के मिश्रण से बने होते हैं, जबकि जेल नेल्स एक जेल पदार्थ से बने होते हैं जो यूवी लैंप के नीचे सही हो जाते हैं।

एप्लीकेशन
ऐक्रेलिक नेल्स आमतौर पर नाखून पर लिक्विड और पाउडर मिश्रण को ब्रश करके और इसे सूखने से पहले आकार देकर लगाया जाता है। जबकि जेल नेल्स को जेल को नाखून पर पेंट करके और यूवी लैंप के नीचे रखकर सेट किया जाता है।

सुखाने का समय
ऐक्रेलिक नेल्स जल्दी सूख जाते हैं, आमतौर पर 5 से 10 मिनट के अंदर ही यह सूख जाते हैं। वहीं जेल नेल्स को यूवी लैंप के जरिए सूखाया जाता है जिस कारण इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है।

टिकाऊपन
ऐक्रेलिक नेल्स जेल नाखूनों की तुलना में ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होते हैं, लेकिन उनमें दरार और छिलने का खतरा भी ज्यादा हो सकता है। जेल नेल्स आमतौर पर ज्यादा लचीले होते हैं और बिना टूटे कुछ झुकने और दबाव का सामना कर सकते हैं।

हटाने की प्रक्रिया
ऐक्रेलिक और जेल दोनों नाखूनों को हटाने के लिए एसीटोन में फाइलिंग या भिगोने की जरूरत होती है। हालांकि, ऐक्रेलिक नेल्स को ज्यादा फाइलिंग की जरूरत हो सकती है और इसे निकालना ज्यादा मेहनत वाला हो सकता है।

ऐक्रेलिक और जेल नेल्स के बीच कौन सा टरीका बेस्ट है इस बात को चुनना आपकी व्यक्तिगत पसंद और जरूरत पर निर्भर करता है। कुछ लोग ऐक्रेलिक नेल्स की ताकत और इसके ठहराव को पसंद कर सकते हैं। जबकि अन्य लोग जेल नेल्स के लचीलेपन और प्राकृतिक रूप को पसंद कर सकते हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button