छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ के वेब साइट का शुभारंभ

रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ के रायपुर क्षेत्र का नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन चंदनडीह रायपुर मे किया गया।  जिसमें संघ के अध्यक्ष भूपेश वर्मा, महासचिव बी बी जायसवाल, संरक्षक सुनील राय, संयोजक श्रीकांत बड़गियाँ, वरिष्ठ सलाहकार के सुरेश कुमार, संगठन सचिव तनोज मित्रा, प्रान्तीय वित्त सचिव डिप्टेन मुखर्जी, दुर्ग क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव मनीष अग्रवाल, कोरबा एवं रायगढ के संयुक्त सचिव सुमित हलदर चंद्रेश पाटकर एवं विभिन्न क्षेत्रों के 100 से अधिक कनिष्ठ, सहायक एवं कार्यपालन अभियंता शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की आराधना से की गई।

तत्पश्चात अतिथियो का स्वागत किया गया। स्वागत के बाद प्रांतीय महासचिव ने अपने उदबोधन मे संघ की उपलब्धि पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संघ के द्वारा कनिष्ठ अभियंता से सहायक अभियंता पर पर पदोन्नति का कोटा 50% से बढ़ाकर 80% करवाने मे सफलता पायी जिससे कंपनी के 250 से अधिक कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक अभियंता को पदोन्नति मिली। साथ ही महासचिव श्री जायसवाल ने बताया कि संघ के माँग पर कंपनी प्रबंधन ने 90 नये वितरण केंद्र एवं 2 नये उप संभाग खोलने की स्वीकृति प्रदान की जिससे कनिष्ठ अभियंता के 90 नए पद सृजित हुए।

साथ ही नये वितरण केंद्र बनने से सभी वितरण केंद्रों मे एक गाड़ी एवं 3 बाह्य स्रोत कर्मचारी की नियुक्ति हो गई जिससे उपभोक्ताओं की सुविधा मे वृद्धि हुई। कार्यक्रम में संघ के वेब साईट का शुभारंभ किया गया। उपस्थित प्रान्तीय अध्यक्ष भुपेश वर्मा ने संघ के वेबसाइट की उपयोगिता पर प्रकाश डाला एवं बताया कि छत्तीसगढ़ के किसी भी कोने मे बैठे सदस्य वेबसाइट के माध्यम से संघ की सदस्यता ले सकते हैं। वेबसाइट मे संघ का उद्देश्य लक्ष्य एवं विभिन्न गतिविधियों का समावेश किया गया है। कार्यक्रम मे संघ के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहायक अभियंता भोला राम साहु, स्वतंत्र सिरमौर, दिनेश सेन और कनिष्ठ अभियंता अभिषेक साहु, धर्मेंद्र साहु, नरेश बाघमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन सहायक अभियंता समीर पांडेय के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सहायक अभियंता गुलाब साहू ने किया।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button