देश

5 साल से कर रही थी गर्भनिरोधक दवा का इस्तेमाल, 25 की उम्र में शरीर में हुआ खतरनाक बदलाव

 नई दिल्ली
 अधिकतर मह‍िलाएं गर्भनिरोधक दवा का इस्‍तेमाल बिना डॉक्‍टर की सलाह के करती हैं। लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि कितना घातक है यह। महिला बस किसी तरह से प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए लगातार इसका सेवन करती रहती हैं। लेकिन एक महिला की कहानी सुन आपलोग सावधान और सतर्क हो जाएंगे। महिला 5 साल से गर्भनिरोधक दवाई ले रही थी फिर उसके साथ जो हुआ वह आप सोच भी नहीं सकते।

क्या है मामला
दरअसल एक महिला प्रेग्नेंसी रोकने के लिए लगातार 5 साल से गर्भनिरोधक दवाई का इस्तेमाल कर रही थी। महिला की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी। जिसके बाद वह लगातार गर्भनिरोधक गोली का इस्तेमाल करने लगी। 25 की उम्र में पहुंचने के बाद उसके साथ जो हुआ वह बेहद खतरनाक था। उसके शरीर से लेकर मस्तिष्क तक में खतरनाक बीमारी हो गई। जान जाने तक की नौबत आ गई।

शरीर में खतरनाक बदलाव, आंख की रोशनी जाने लगी
दरअसल, ब्रिटेन की रहने वाली 25 वर्षीय हॉली मैककोमिश एक दिन थ‍िएटर में काम पर लगी हुई थीं कि अचानक उनकी आंखों से रोशनी जाने लगी। खतरनाक सूजन के चलते चेहरा अचानक एक ओर झूलने लगा। लगा कि पैराल‍िस‍िस का अटैक आ गया। पूरी तरह से बेचैन होने लगी। सांस तेज चलने लगी। महिला को लगा कि वह अब कुछ देर में खत्म हो जाएगी। वहां मौजूद अन्य कर्मचारी डर गए और आनन-फानन में महिला को अस्‍पताल ले गए, जहां डॉक्‍टरों ने बताया कि उन्‍हें मिनी स्‍ट्रोक आया था। वह और भी चिंत‍ित तब हो गई जब उसे पता चला कि यह उसकी गर्भनिरोधक गोली की वजह से हुआ।

डॉक्टर ने खतरनाक बीमारी बताई
मैककोमिश ने कहा, मैं फिट रहने के लिए जिम भी जाती थी और मुझे कभी इस तरह का अटैक नहीं आया था लेकिन डॉक्‍टरों ने जो समझाया वह और भी भयानक था। यह एक बुरे सपने की तरह लगा। द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्‍टरों ने मैककोमिश को समझाया कि गर्भनिरोधक गोली की वजह से उसके शरीर में रक्‍त के छोटे-छोटे थक्‍के बन गए हैं। उसके दिल में एक छेद था, जिसकी वजह से यह थक्‍के मस्तिष्क तक चले गए। दरअसल, इसे पेटेंट फोरमैन ओवले (पीएफओ) कहा जाता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button