जगदलपुर
जनपद पंचायत में उपाध्यक्ष पद को लेकर अविश्वास प्रस्ताव के मतदान के बाद वर्तमान उपाध्यक्ष सुब्रतो बिश्वास ने हाईकोर्ट से स्टे हासिल कर लिया था। अब नए आदेश के तहत स्टे खारिज कर दिया गया है। बदली परिस्थितियों का हवाला देते हुए एक बार फिर से 22 दिसंबर को जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए सदस्यों से मतदान करवाने की अपील की गई है, जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद से भाजपा और कांग्रेस में राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई है।